गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर पुलिस

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के आंटिया गांव में एक युवक के करंट की चपेट
में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भोमाराम पुत्र सुरता राम जाट
निवासी आंटिया ने मामला दर्ज करवाया कि उसका चचेरा भाई इसुराम (28) पुत्र
सुरताराम जाट इसरोल सरहद में एक मकान का प्लास्टर का कार्य कर रहा था। इस
दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए
राजकीय अस्पताल बाड़मेर लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

विवाहिता आग से झुलसी

बाड़मेर एयरफोर्स स्टेशन उतरलाई में मंगलवार देर रात एक विवाहिता आग से
झुलस गई। जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां से उसे
एयरफोर्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन
उतरलाई में सुप्रिया सिंह पत्नी देवेन्द्र सिंह मंगलवार को आग से झुलस
गई। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां गंभीर रुप से जलने पर
एयरफोर्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज

बाड़मेर शिव थानातंर्गत एक विवाहिता ने पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ
दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सीता देवी
पुत्री प्रेमाराम प्रजापत निवासी गूंगा ने मामला दर्ज करवाया की उसकी
शादी 2005 में भाडखा निवासी बांकाराम के साथ हुई थी, उसके एक छोटी बच्ची
भी है। उसे दहेज के लिए पति बांकाराम,सास मानी देवी, ससुर राणाराम व देवर
मेवाराम प्रताडि़त कर रहे हैं। पिछले दिनों उसके साथ मारपीट की गई

पुलिसने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कितनोरिया गांव में एक विवाहिता को दहेज के
लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि
कितनोरिया निवासी सोमाराम पुत्र राणाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी
पुत्री की शादी पारसमल पुत्र जालू ग्वारिया निवासी सिणधरी के साथ दो साल
पहले की गई थी। पारसमल दहेज को लेकर उसकी बेटी को प्रताडि़त करने के साथ
कई बार मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज

बाड़मेर शिव थानातंर्गत विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट करने का
मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रतनाराम पुत्र चुतराराम
कुम्हार निवासी भियाड ने मामला दर्ज करवाया सबलसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी
भियाड ने उसके घर में घुसकर पहले पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और बाद में
उसके व पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।

शांतिभंग के आरोप में एक गिरफ्तार

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछडाऊ गांव में शांतिभंग के आरोप में
हड़मानाराम पुत्र गोरखा राम जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गुमशुदा युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

पचपदरा  तीन दिन पहले अपने घर से लापता हुए युवक का शव बुधवार को रामसीन मूंगड़ा
में खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ मिला। इसको लेकर आठ अप्रैल को युवक के
परिजनों ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। मोबाइल से युवक की पहचान
हो पाई।

पुलिस के अनुसार प्रेमाराम पुत्र चिमनाराम माली निवासी महिलावास हाल
बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि उसका पुत्र प्रकाश जो 8 अप्रैल को
बालोतरा में दुकान बंद कर वहां से निकल तो गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। इस
पर उन्होंने बालोतरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
बुधवार को उसका शव सरहद रामसीन मुंगड़ा में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
सूचना मिलने पर पचपदरा थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव के पास
मिले मोबाइल से मृतक की पहचान प्रकाश पुत्र प्रेमाराम माली (30) के रूप
में हुई। पुलिस के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सूचना
मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर ही
पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू
की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें