गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

"सरकार बताए,किसने अमिताभ को फंसाया"

"सरकार बताए,किसने अमिताभ को फंसाया"

नई दिल्ली। बोफोर्स तोप सौदे में कथित दलाली का जिन्न फिर बाहर आने के बाद भाजपा को केन्द्र सरकार और गांधी परिवार को घेरने का मौका मिल गया है। भाजपा ने इस बार अमिताभ बच्चन के बहाने सरकार और गांधी परिवार को घेरने की कोशिश की। भाजपा ने गुरूवार को संसद में कहा कि सरकार देश को यह बताए कि अमिताभ बच्चन को किसके कहने पर फंसाया गया था।

भाजपा ने अमिताभ बच्चन का नाम घसीटे जाने की न्यायिक जांच की मांग की है। भाजपा नेता जसवंत सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अमिताभ बच्चन को इस मामले में क्लीन चिट मिली लेकिन इस बात की जांच होनी चाहिए कि उनको किसने फंसाया था। सिंह ने कहा कि बोफोर्स घोटाले के चलते कांग्रेस को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि सरकार के कमजोर रवैए के कारण क्वात्रोचि भारत से निकलने में कामयाब रहा। क्वात्रोचि को सरकार ने सुरक्षित तरीके से देश के बाहर जाने दिया। वहीं भाकपा ने कहा कि बोफोर्स मामले की फाइल दोबारा खोलने चाहिए। इस पर कांग्रेस ने कहा कि बोफोर्स मामलो को सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के बाद बंद किया गया था,इसलिए मामले पर दोबारा चर्चा की जरूरत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें