रविवार, 8 अप्रैल 2012

जैसलमेर....पुलिस की मजबूत नाकाबंदी से सुजलोन कम्पनी के दो तार चोर गिरफतार,


पुलिस की मजबूत नाकाबंदी से सुजलोन कम्पनी के दो तार चोर गिरफतार, 


एक पीकअप गाडी एवं ताम्बे की केबल बरामद 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, जैसलमेर ने बताया कि जिले में चोरियॉ की वारदातो पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को रात्रि में नाकाबंदी एवं गस्त के कठोर निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस थाना सांगड में अलगअलग टीमो द्वारा कल दिनांक 07.04.2012 को रात्रि में नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी सुजलान के कर्मचारियों द्वारा पुलिस थाना सांगड की एक टीम जिसमें हैड कानि0 वीरसिंह मय जाब्ता सवार था को सुचना मिली की अज्ञात चोर रात्रि का फायदा उठाकर सुलजोन कम्पनी के पखो की चलती लाईन में ताम्बे के तार कारकर लेकर फरार हो गये है।जिस पर पुलिस टीम द्वारा दूसरी टीम जोकि किशनलाल उनि मय जाब्ता की थी को भी सूचित किया गया।चोरो को पकडने के लिए दोनो टीमो से पुलिस थाना सांगड के सम्पूर्ण हल्के को छानमारा तथा रात्रि भर गस्त एवं नाकाबंदी करते हुए आखिर में चोरो को चारो तरफ से बडी मेहनत एवं हिम्मत का परिचय देते हुए हैड कानि0 वीरसिंह मय जाब्ता द्वारा उक्त चोरो की पिकअप गाडी नम्बर आरजे 21 जीए 6324 को सरहद छोड के पास रूकवाया तो उसमें से 02 चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा बाकी बैठे 02 चोर जीवराजराम पुत्र बुधाराम जाति खटीक उम्र 25 साल नि0 गीता आश्रम एवं अरविन्द कुमार पुत्र मांगीलाल खटीक उम्र 22 साल नि0 फलसुण्ड को दस्तयाब किया गया तथा पिकअप की तलाशी की गई उसमें चोरी की गई ताम्बे की तार मिली जिसको जब्त किया गया।मुकदमा में अनुसंधान जारी है। उक्त चोरो से ओर भी चोरियॉ खुलने के आसार हैं। 




अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही 


 02 गिरफतार 


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिला जैसलमेर में अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 07.04.2012 को पुलिस थाना रामग एवं मोहनग में अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 02 को गिरफतार किया। 
पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में हेमिंसह सउनि पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक 07.04.2012 को 03.00 पीएम पर सरहद बांधा से अवैध रूप से हथकडी शराब बेचते एवं 05 लीटर हथकडी शराब अपने कब्जा में पाये जाने पर भागीरथराम पुत्र भाईराम बावरी नि0 90 जीबी अनोपग गंगानगर को गिरफतार किया। 
दूसरी तरफ कल दिनांक 07.04.2012 को ही पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 बाबुसिंह पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता द्वारा गॉव चाहडू से अवैध रूप से हथकडी शराब बेचते एवं 02 लीटर हथकडी शराब अपने कब्जा में पाये जाने पर खेताराम पुत्र आसुराम भील नि0 हमीरा को गिरफतार किया। 


विधालय के पास धुम्रपान सामग्री बेचते हुए 01 गिरफतार 


पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में रा0 बा0 उच्च प्रा0 विधालय गॉव लखा के पास 100 मीटर दायरा में अपने केबिन में धुम्रपान सामग्री बिडी, सिगरेट, जर्दा आदि रखकर बेचते हुए पाये जाने पर जुगतसिंह पुत्र हडवंतसिंह राजपुरोहित नि0 लखा को गुमानाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली मय जाब्ता द्वारा धुम्रपान अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया। 


सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 03 गिरफतार 


पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गस्त जरिये मुखबिर सुचना पर गफूर भट्टा, जैसलमेर से तीन जुआरी मनु पुत्र जयराम, रूपाराम पुत्र पूनमाराम एवं विरू पुत्र राजूराम सर्वे जाति सांसी निवासी गफूर भट्टा को गफूर भट्टा पर जुआ खेलते हुऐ पाये जाने पर सुनिल पंवार आरपीएस (प्राबे) हाल थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा गिरफतार कर उनके कब्जा से 500 रूपये जूऐ के जब्त किये।इसके साथ थानाधिकारी द्वारा 07 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 


शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना जैसलमेर एवं फलसुण्ड में 0101 गिरफतार 


पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 07.04.2012 को लडाईझगडे पर उतारु को आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में इन्द्रा कॉलोनी जैसलमेर से खमाणसिंह पुत्र रामसिंह राजपुत नि0 लखासर पुथा सांगड एवं पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 07.04.2012 को लडाईझगडे पर उतारु को हैड कानि0 जुगताराम मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में फलसुण्ड चौराया से सलीमखॉ पुत्र कादरखॉ मुस0 नि0 स्वामी जी की ाणी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें