मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा जैन


मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा जैन 


नेत्र ज्योति चिकित्सालय में फिजियों केन्द्र का शुभारम्भ 




बाड़मेर 24 अप्रेल। बाड़मेर जन सेवा समिति की ओर से संचालित नेत्र ज्योति चिकित्सालय में नवनिर्मित फिजियों थैरेपिस्ट विभाग का शुभारम्भ   बाड़मेर विधायक मैवाराम जैन व पालिका अध्यक्ष उशा जैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. हिम्मत देथा ने विभाग मे लगे उपकरणो और उससे होने वाले इलाजों की जानकारी दी। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मैवाराम जैन ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं। और वर्तमान में इसकी महत्ती आवयकता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिये हर सम्भव प्रयासरत हैं। उन्होंने कम कीमत मे बेहतर सुविधाऐं प्रदान कराने के लिये समिति की प्रांसा की। इसी कड़ी में पालिका अध्यक्ष उशा जैन ने कहा कि आज इस तरह के आधुनिक उपकरणो की बाड़मेर को आवयकता है। इस विभाग के प्रारम्भ होने से अब लोगो को बाहर नही जाना पडेगा। समिति के सचिव एडवोकेट रमो मंगल ने कहा कि फिजियों थेरेपिस्ट का ये विभाग पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लेस हैं। इसमे सामान्य दरो पर पूरी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर पालिका के उपाध्यक्ष चैन सिंह भाटी, पूर्व सरपंच गोरधनसिंह, पाशर्द दमाराम माली, समिति के अध्यक्ष ओमप्रका मूथा, समाज सेवी सम्पतराज बोथरा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मुको जैन सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष ओमप्रका मूथा ने सबका आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें