शनिवार, 28 अप्रैल 2012

रोटी, बेटी और वोट मिले सिर्फ समाज को

रोटी, बेटी और वोट मिले सिर्फ समाज को

बालोतरा। रोटी, बेटी और वोट समाज को ही मिलना चाहिए। रणजीत आश्रम में मेघवाल समाज बालोतरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष में हर समाज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। मेघवाल समाज को प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में पीछे नही रहना चाहिए। राजनैतिक क्षेत्र में वोट के आंकड़ो को ध्यान में रखा जाए तो प्रदेश मे मुख्यमंत्री मेघवाल समाज से होना चाहिए। लेकिन विडम्बना है कि विधानसभा में मेघवाल सत्रह विधायक होने के बावजूद समाज की समस्याएं ज्यों की त्यों है। राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के महासचिव रामपाल दहिया ने कहा कि 29 अप्रेल को जोधपुर में आयोजित होने वाली महासभा में अधिकाधिक संख्या में भाग लें।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमराराम राठौड़, पचपदरा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष छगन जोगसन, कृषि मण्डी सदस्य बाबूलाल नामा व बालोतरा उपखण्ड कार्यक्रम प्रभारी हरीराम जसोल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की शुरूआत रणछाराम महाराज की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर की गई। भैरूलाल नामा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सालगराम परिहार, संत रूपाराम महाराज, मगाराम महाराज, डायाराम सोढ़ा, ढ़लाराम सोढ़ा, डूंगरसिंह नामा, गुलाराम पन्नु, ईसाराम, मेवानगर सरपंच पोलाराम, कालूराम तरूड़, अचलाराम पंच मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें