मंगलवार, 10 अप्रैल 2012

किसानों के मुआवजे पर विधानसभा में हंगामा

किसानों के मुआवजे पर हंगामा

जयपुर। विधानसभा में पाले से खराबे और गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर प्रतिपक्ष ने मंगलवार को सरकार की जमकर खिंचाई की मामले में सत्तापक्ष के विधायक ने भी अपनी ही सरकार को जमकर कोसा। प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायक राधेश्याम गंगानगर ने सवाल पूछा कि गंगानगर व हनुमानगढ़ में पाले से फसलों को कितना नुकसान हुआ है।

वहां के किसानों को सरकार की ओर से घोçष्ात पैकेज में मुआवजा नहीं मिला है। इस पर मंत्री ब्रजेन्द्र ओला ने बताया कि पचास फीसदी से ज्यादा नुकसान होने पर मुआवजा देते है। क्षेत्र में इतना नुकसान नहीं हुआ है कि किसानों को मुआवजा दिया जा सके। सत्तापक्ष के विधायक श्रवण कुमार ने भी सरकार पर गलत गिरदावरी करवाने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सही गिरदावरी नहीं कराई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें