गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

बलूचिस्तान के हिंगलाज मंदिर के अध्यक्ष का अपहरण

बलूचिस्तान के हिंगलाज मंदिर के अध्यक्ष का अपहरण

बाड़मेर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित प्रसिद्ध हिंगलाज
माता मंदिर के मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष का बीते दिनों पुलिस वेश में
आए अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया। इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब कुछ
ही दिनों बाद मंदिर की सालाना तीर्थयात्रा शुरू होने वाली है। जिसके चलते
पाक में रह रहे हिंदुओं में रोष है।

जानकारी के अनुसार बलूचिस्तान के लासबेला में हिंगलाज माता मंदिर के
अध्यक्ष का पुलिस के वेश में आए दो अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया।



घटना के बाद उनके समर्थकों ने कराची स्थित प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन
कर विरोध जताया। महाराज के समर्थकों ने पाकिस्तानी हुकूमत से उन्हें
छुड़ाने की मांग की है।

भारत से भी जाते हैं लोग : अप्रैल में शुरू होने वाली तीर्थयात्रा में
भारत से भी हजारों की संख्या में हिन्दू माता के दर्शन के लिए जाते वहां
जाते है। पाक विस्थापित बाड़मेर निवासी तेजदान चारण ने बताया कि पाक
सरकार व एजेंसियां हिन्दुओं को पाक से भगाना चाहती हैं।



दो माह में पाक में रहने वाले हिन्दुओं की 10 से 12 लड़कियों को अगवा
किया गया है। ऐसे में मजबूरन कुछ हिन्दू परिवार सहित भारत आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें