रविवार, 1 अप्रैल 2012

इटावा के ब्राह्मणी मंदिर में फायरिंग, 3 मरे

इटावा।। यूपी के इटावा जिला स्थित प्राचीन ब्रह्माणी मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। फायरिंग में एक थानाध्यक्ष सहित करीब 30 लोग जख्मी हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलरई क्षेत्र के बीहड़ वाले इलाके में शाम को ब्रह्माणी मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस बीच किसी श्रद्धालु ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कुछ गोलियां वहां मौजूद पुलिस और पीएसी के जवानों की तरफ भी दागी गईं।

उन्होंने बताया कि मंदिर के पास तैनात पुलिस और पीएसी के जवानों ने भी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए गोलियां चलाईं। गोलीबारी में तीन अज्ञात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और बलरई के थानाध्यक्ष जय श्याम सहित करीब 30 पुलिसकर्मी और श्रद्धालु घायल हो गए। सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें