बुधवार, 18 अप्रैल 2012

रविवार को 13 केंद्रों पर होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा



जोधपुर. कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जनरल ड्यूटी और राइफल मैन (असम राइफल्स) की परीक्षा रविवार को कराएगा। इस परीक्षा को कराने का जिम्मा आयोग ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन को दिया है। कलेक्टर ने सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।


कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली की ओर से असम राइफल्स कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 22 अप्रैल को कराई जाएगी। जोधपुर में इसके लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए आयोग ने 3 हजार 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी में यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पारी में यह परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम खोला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें