शुक्रवार, 30 मार्च 2012

सामाजीक सरोकारो को निभाया एसबीआई ने..........


सामाजीक सरोकारो को निभाया एसबीआई ने.......... 

जैसलमेर 30.03.12 भारतीय स्टेट बेंक जहॉ बैंकीग सेवा में भारत में स्र्वश्रेष्ठ है वही समय समय पर अपने सामाजीक सरोकारो के लिये भी समाज में अपनी विशोष पहचान रखता है। जैसलमेर एसबीआई शाख के शाखा प्रबंधक एस.एस.राजपुरोहित ने बताया की बैंक द्वारा आज जैसलमेर के चेनपुरा रा.उ.मा.विधालय में वाटर कुलर भेंट किया। वाटरकुलर व फिल्टर का उध्घाटन एसबीआई के महाप्रबंधक आर बी सुभरमणियन, उपमहाप्रबंधक विष्णु लखानी, व जैसलमेर युआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने किया। जिले में बती ग्रमी से बच्चो को राहत देने के उददेशय से बैंक ने यह वाटरकुल्लर व फिल्टर भेंट किया। उदघाटन समोरोह की अध्यक्षता युआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने की। एसबीआई ने विधालय के 25 मेघावी छात्रो को पारोतोसीत भेंट किये। क्रार्यक्रम के शुभारम्भ पर विधालय की छात्राओ ने स्वागत गीत गाये व अतिथीयो का सम्मान किया। युआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने क्रार्यक्रम में कहा की जैसलमेर के विकास में अब एसबीआई व युआईटी साथ हो कर जिले का स्वर्णीम विकास करेंगे। एसबीआई के महाप्रबंधक आर बी सुभरमणियम ने अपने उदबोधन में कहा एसबीआई द्वारा जल्द ही विभीन्न स्थानो पर प्याउ लगा कर गर्मी से लोगो को राहत दिलाने का प्रयास होगा व समय समय पर यदी कोई भी समाज सुधार में हमारी भागेदारी बनेगी उसे हम पुरा करेंगे। क्रार्यक्रम में जोधपुर एनआरआई ब्रांच के मुख्यप्रबंधक बीसी माली व जैसलमेर के शाखप्रबंधक एस.एस. राजपुरोहित, व बेंक के स्टाफ में मनोहरसिंह उपस्थीत थे, विध्यालय के प्रधानाध्यपक ब्रजवल्लभ पुरोहित ने आभार व्यक्त किया व भें किये गये कुल्लर व फिल्टर से बच्चो को साफ व शीतल जल हमेशा उपल्बध कराने का भरोसा दिलाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें