शुक्रवार, 30 मार्च 2012

बाडमेर, .आज की ताजा खबर. 30 मार्च


राजस्थान दिवस पर विविध कार्यक्रम विकास में भागीदारी से 
बनेगा नया राजस्थान 
बाडमेर, 30 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने राजस्थान दिवस पर बधाई व भाुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर भांति एवं सद्भाव की परम्पराओं को कायम रखते हुए प्रदो के विकास में भागीदारी निभाएं और नया राजस्थान बनाने का संकल्प लें। राजस्थान दिवस के मौके पर भाुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
राजस्थान दिवस के मौके पर भाुक्रवार को प्रातः अंहिसा सर्किल से मिनी मैराथन दौड का आयोजन किया गया। मैराथन दौड को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित तथा जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड में विभिन्न विद्यालयों के छात्रछात्राओं, पुलिस कर्मियों, नर्सिग कर्मियों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। 
इस अवसर पर आदार स्टेडियम में पारम्परिक खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान सतौलिया, गिली डंडा आकशर्ण का केन्द्र रहें। वहीं रस्सा कस्सी में महिलाओं ने दम दिखाया। प्रतियोगिताओं का आरम्भ अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने किया। रस्सा कस्सी तथा सतोलिया (महिला वर्ग) में महिला कानिस्टेबल टीम विजेता तथा नर्सिग छात्राएं उप विजेता रही। इसी प्रकार कब्बडी खेल में बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय के छात्र विजेता तथा राउप्रावि रायकालोनी की टीम उप विजेता रही। गिली डंडा खेल में जिला प्रासन टीम विजेता व खेलकूद केन्द्र के खिलाडी उप विजेता रहें। 
वहीं सूचना केन्द्र में राजस्थान दिवस सप्ताह के अन्तर्गत चल रही चित्र प्रदार्नी में भाुक्रवार को राजस्थान दिवस के मौके पर दार्नाथियों का तांता लगा रहा। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि भाुक्रवार को लोगों का हुजुम उमड पडा। प्रदार्नी में प्राचीन राजस्थान की झलक के साथ वर्तमान में प्रगतिील राजस्थान का दृय भी दिखलाई देता है। प्रदर्शनी के अन्तर्गत जिले के ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक महत्व के स्थानों के चित्रों को बेजोड प्रदार्न किया गया। वहीं जिले में विविध विकास कार्यक्रमों तथा मुख्यमंत्री के समय समय पर आयोजित दौरों को फोटोग्राफी के जरिये दार्या गया। चित्रों में राजस्थान के विकास को दिखलाया गया है। राजस्थान का गठन और वीरों के इतिहास की राजस्थान की अनमोल गाथा को चित्रों के जरिये दार्या गया । इस प्रदार्नी में राज्य की विकास योजनाओं, राजस्थान की थाती एवं ऐतिहासिक परम्परा पर आधारित चित्रों का प्रदार्न किया गया है। साथ ही प्रदार्नी में जिले में विविध विकास कार्यो तथा जिले के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों को भी दार्या गया है। 
राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की अन्तिम कडी में भाुक्रवार को सायंकाल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टोन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया। 
0- 






विभागों में उपस्थिति की जांच सैतीस कार्मिक अनुपस्थित 


बाड़मेर, 30 मार्च। राज्य सरकार के निर्दो पर जिले के राजकीय कार्यालयों तथा संस्थानों में उपस्थिति सुनिचत करने तथा समय की पाबन्दी के लिए विभिन्न प्रासनिक दलों का गठन कर एक ही दिन में उपस्थिति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 37 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि प्रमुख भासन सचिव प्रासनिक सुधार विभाग जयपुर के निर्दोानुसार बुधवार को जिले में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं परिवहन कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण प्रत्येक तहसील स्तर पर गठित विभिन्न निरीक्षण दलों द्वारा किया गया, जिसमें कुल 37 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
उन्होने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परिवहन कार्यालय बाडमेर में कनिश्ट लेखाकार राजो जोाी व कनिश्ट लिपिक भूराराम अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में फातिया बाला, रासीमावि जैसिन्दर गांव में व0लि0 देवदत सेजू, राउमावि चौहटन में चश्रेकर्म. नींबाराम, राउमावि धनाउ में चश्रेकर्म. मानाराम, राउमावि भाटाला में क.लि. भौलेन्द्र जोाी व चश्रेकर्म. पूनमाराम, राउमावि आडेल में व.अ. दिलीपसिंह, राउमावि धोरीमना में क.लि. दिलीप चौधरी व विद्यार्थी मित्र पीराराम, राबाउमावि धोरीमना में क.लि. भांकरसिंह राजपुरोहित, राउमावि बायतु में क.लि. मनोज कुमार, अध्यापिका श्रीमती प्यारी, श्रीमती राजेवरी व अध्यापक किरोडीलाल, राउमावि सवाउ पदमसिंह में क.लि. संदीप सांगडिया व चश्रेकर्म. केसाराम, राउमावि मजल में व.लि. छतरसिंह, राउमावि (छात्र) पचपदरा में अध्यापक दिनो श्रीमाली, व.लि. जितेन्द्र माथुर व क.लि. राजेन्द्र बोहरा, राउमावि (छात्रा) पचपदरा में अध्यापिका श्रीमती स्वर्णलता, श्रीमती भगवती परमार व श्रीमती याोदा सोलंकी, राउमावि कल्याणपुर में अध्यापिका कविता कुलश्रेश्ठ व पुस्तकालयाध्यक्ष उशा छंगाणी, राउमावि मण्डली में अध्यापक मुरली मनोहर व अविना भाटी, राउमावि आसोतरा में व.अ. सूरजप्रका सोनी व अध्यापिका श्रीमती नीरू गोयल, परिवहन निरीक्षक बालोतरा में चश्रेकर्म. भंवरसिंह भाटी, डीआरजे राजकीय महाविद्यालय (छात्रा) बालोतरा में क.लि. राको श्रीवास्तव, लेब टेक्नीाियन सुरोचन्द्र माथुर, प्र.भा.सहायक आोक पुरोहित व चश्रेकर्म. आनन्द पंवार तथा एमबीआर राजकीय महाविद्यालय (छात्र) बालोतरा में च.श्रे.कर्म. अमृतलाल अनुपस्थित पाए गए। 
0- 
आंगनवाडी तथा विद्यालयों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं परखी 


बाडमेर, 30 मार्च। जिले के आंगनवाडी केन्द्रों तथा विद्यालयों में पोशाहार की गुणवता तथा बच्चों की उपस्थिति सुनिचत करने एवं अन्य व्यवस्थाएं परखने के लिए गुरूवार को बडी तादाद में इन संस्थानों का निरीक्षण किया गया। 
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा उप निदोक महिला एवं बाल विकास रामस्वरूप मीणा ने गुरूवार को राउप्रावि भीलों की रबारियों की ाणी (लंगेरा), आंगनवाडी केन्द्र मारूडी, राउप्रावि मारूडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र मारूडी, आंगनवाडी केन्द्र कुम्भारों की बस्ती दरूडा, राउप्रावि कुम्भारों की बस्ती दरूडा, आंगनवाडी केन्द्र दांता, राउप्रावि दांता, रामावि कादरे की ाणी, राप्रावि मायलों की ाणी असाडा बेरी (जसाई), ग्राम पंचायत देरासर, उप स्वास्थ्य केन्द्र देरासर, राउप्रावि मिठवाणियों की बस्ती देरासर, आंगनवाडी केन्द्र देरासर, राउप्रावि भीये की ाणी, राप्रावि इलोलिया (हाथमा), आंगनवाडी केन्द्र इलोलिया, आंगनवाडी केन्द्र हाथमा, उप स्वास्थ्य केन्द्र हाथमा, रामावि हाथमा, राउप्रावि रामदेरिया, आंगनवाडी केन्द्र रामदेरिया, ग्राम पंचायत रामसर, आंगनवाडी केन्द्र रामसर प्रथम तथा सीडीपीओ कार्यालय रामसर का निरीक्षण किया। 
0- 


-3- 
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष छः अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे 


बाडमेर, 30 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 6 अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों की जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 3 अप्रेल को समदडी में जन सुनवाई करेंगे। वे 4 अप्रेल को प्रातः 10.00 बजे सिणधरी पहुंच सामाजिक समारोह में िरकत करेंगे तथा सिणधरी से सायं 6.00 बजे प्रस्थान कर भाम 7.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 5 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे ग्राम अजीत पहुंचेगे तथा नवीन गुरूकुल प्री डिफेन्स स्कूल अजीत के वाशिर्क उत्सव में भाग लेंगे तथा पुनः भाम 5.00 बजे समदडी पहुंचेगें। मेघवाल 6 अप्रेल को समदडी से प्रातः 7.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे ग्राम अकदडा पहुंच सामाजिक समारोह में भारीक होंगे। वे इसी दिन दोपहर एक बजे ग्राम जेठन्तरी पहुंच बजरंग मेले में िरकत करेंगे तथा भाम 7.00 बजे पुनः समदडी पहुचेंगे। इसके पचात वे 7 अप्रेल को प्रातः 7.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें