बुधवार, 25 जनवरी 2012

जिला कलेक्टर का लोक परम्परा को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक फैसला


जिला कलेक्टर का लोक परम्परा को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक फैसला 

गणतंत्र दिवस पर सभी कर्मचारी साफा पहन कर आयेंगे 

बाड़मेर लुप्त होती राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को बाड़मेर की जिला कलेक्टर एक ऐतिहासिक निर्णय ने बल दिया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने राजस्थानी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के निर्णय ने लुप्त होती साफे की परम्परा को बल दिया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने बुधवार को सभी कराम्चारियो तथा अधिकारियों को अपने चेंबर में बुलाकर राष्ट्रिय पर्व गणतंत्र दिवस के समारोह में परम्प्रगर राजस्थानी संस्कृति का प्रतिक साफा पहन कर आने का फैसला सुनाया .कलेक्टर के इस ऐतिहासिक फैसले का सभी कराम्चारियो ने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया .बाड़मेर में पहली मर्तबा महिला जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगी .इस ऐतिहासिक पल के बाड़मेर के हजारो नागरिक प्रत्याक्षदरसी होंगे .बाड़मेर जिले के लिए भी यह पहला अवसर होगा जब सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी परम्परागत रूप से राजस्थानी संस्कृति का प्रतिक साफा पहन गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें