बुधवार, 30 नवंबर 2011

"संसद में काम नहीं तो सासंदों को पैसा नहीं"

"संसद में काम नहीं तो सासंदों को पैसा नहीं"
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने संसद में हो रहे लगातार हंगामे के बाद टिप्पणी की है। वरूण ने कहा कि संसद में काम नहीं होने की सूरत में सभी सांसदों का वेतन बंद हो जाना चाहिए। वरूण ने कहा कि इस सत्र में 1985 के बाद से सब से कम काम हुआ।

वरूण ने कहा कि कम काम होने से समय आ गया है कि अब एक नियम बना दिया जाए। इस नियम के तहत जो सांसद जितने काम करेंगे उन्हें उतने ही वेतन दिया जाएगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी टि्वटर पर लिखा था कि सांसद अगर संसद में काम नहीं करते हैं। तो उन्हें भत्ता नहीं दिया जाए।

गौरतलब है कि पिछले सात दिन से एफडीआई मुद्दे पर संसद नहीं चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें