मंगलवार, 29 नवंबर 2011

भंवरी प्रकरण: शक की सुई बड़े राजनेता पर


सीबीआई ने रेहाना और भंवरी के पति से की पूछताछ, निलंबित थानेदार लाखाराम व सहीराम के रिश्तेदारों को भी किया तलब।


जोधपुर। भंवरी अपहरण में सीबीआई ने मंगलवार को भंवरी के पति अमरचंद और शहाबुद्दीन की दोस्त शिक्षिका रेहाना को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा फरार आरोपी सहीराम के दो रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं जिनके आधार पर अब उसकी मौत और अपहरण की साजिश में शामिल राजनेता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बोलेरो की जांच में बाल मिल गए और आबूरोड में शहाबुद्दीन ने सोने की दो चेन बेची थी, वह भी मिल गई है। इन सबूतों के बावजूद अब तक उसकी मौत के साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं।

सीबीआई का शक है कि शहाबुद्दीन और सोहनलाल ने ही उसकी हत्या कर दी थी, इसलिए इन सबूतों को तस्दीक करने के लिए रेहाना से पूछताछ की गई, फिर निलंबित थानेदार लाखाराम को भी बुलाया। सीबीआई सोमवार को भंवरी के घर गई थी, उसका पति अमरचंद जयपुर में था इसलिए वह नहीं मिला। मंगलवार को अमरचंद को भी सर्किट हाउस बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें