बुधवार, 30 नवंबर 2011

बाडमेर....आज की ताजा खबर ....30 नवम्बर

पाकिस्तान जाने की फिराक में दो बांग्लादेशी नागरिक पकड़े


बाड़मेर, 30 नवंबर। पाकिस्तान जाने की फिराक मेंबाड़मेर जिले के गडरारोड़ कस्बे में सीआईडी की टीम ने दो बगलादेशी नागरिकों को गिरप्तार किया। इनको पाकिस्तान में प्रति माह 15 हजार रूपए नौकरी दिलाने का झांसा देकर दलाल लाया था। इन बांग्लादोी नागरिकों से गुरूवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक गडरारोड़ रेलवे स्टोन पर बुधवार को सुबह 9 बजे सीआईडी की टीम ने अब्दुल सुभान पुत्र अबुल बारीक निवासी उफतरीपार उम्र 42 साल एवं समीन पुत्र मुतीब रहमान निवासी जीतपुर उम्र 22 साल जिला सुमानगंज को पकड़ा। इनको गडरारोड़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनको एक दलाल पाकिस्तान में प्रति माह 15 हजार रूपए का रोजगार दिलाने का झांसा दिया था। इसके एवज में दलाल ने उनसे 30 हजार रूपए लिए थे। यह बांग्लादोी नागरिक पचिमी बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद दिल्ली, अजमेर,फालना, जोधपुर,बाड़मेर होते हुए गडरारोड़ पहुंचे थे। इन बांग्लादोी नागरिकों से गुरूवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेगी।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को इन दोनों से पुरे दिन कई विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ने पूछताछ कि और यह जानने की कोशशि कि इनका इरादा क्या था और इनको यह रास्ता किसने बताया इनके पास से 231 रूपए की भारतीय मुद्रा और कुछ पहने के कपडे मिले है पूछताछ में इस बात का खुलाश हुआ है कि यह दोनों ही मुनाबाव के रस्ते पाकिस्तान जाने कि फ़िराक में थे गोरतलब है कि पिछले सप्ताह ही जैसलमेर जिले में भी पाक जाने कि फ़िराक में 5 बगलादेशी नागरिको को बोर्डर पर गिरफ्तार किया गया था बुधवार को दो बगलादेशी पकडे जाने के बाद बोर्डर पर सीमा सुरक्षा बल , सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस ने अपनी ग्रस्त और बढ़ा दी है
इससे पहले भी इस बोर्डर पर कई बगलादेशी पाक जाने कि फ़िराक में पकडे गए है इन सब कि एक ही कहानी होती है कि इनको कोई दलाल पेसे लेकर यह कहता है कि अवेध रूप से पाक जाने का सबसे सरल रास्ता बाड़मेर में पाक से लगती भारतीय सीमा पर सख्ती कम होती है और आसानी से बोर्डर पार किया जा सकता है दलाल के चक्र में आकर बगलादेशी बाड़मेर बोर्डर पर पकडे जाते है दलाल इनके साथ बाड़मेर या जोधपुर तक आते है फिर इनसे पेसे लेकर गायब हो जाते है

2 ........... सेना का चिकारा शिकार मामला :अब होगा न्यालय में प्राथना पत्र दाखिल


बाड़मेर 30 नवंबर।बुधवार को सेना केम्प में चिकारा के शव मिलने का मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है अब वन विभाग के जिला वन अधिकारी बीआर भादू के मुताबिक जो हमने दूसरा समन भेजा तो झांसी स्थित सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट ने बाड़मेर के निम्बला गांव से बाड़मेर में ही कई और जगह पर चले गए है और जब हमारे जाच अधिकारी उनसे मोबाइल पर बात कि और उनकी बताई जगह पर गए तो भी कोई नहीं मिला फिर सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट के अधिकारियो ने यह जबाब दिया कि हमारा अभ्यास चल रहा है इसलिए हम नहीं उपस्थित हो पाएगे
गुरुवार को जिला वन अधिकारी बीआर भादू के मुताबिक हम आज या कल में न्यालय में प्राथना पत्र पेश करेगे यह प्राथना पत्र सिविल न्याधीश एव न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडपीठ बाड़मेर अपना प्राथना पत्र पेश करेगे वही इस मामले में रक्षा प्रवक्ता एस .डी गोस्वामी के अनुसार हमारी युनिटे अभ्यास के दोहरान अपनी जगह बदलती रहती है इस मामले हमारी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी जिला वन अधिकारी बयान न होने के चलते रुकी हुई है और कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी में एक सिविल गवाह के बयान होने बाकि है जिसका तीन दिन से कोई पता नहीं लग पा रहा है जिसके चलते हमारी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी आगे नहीं बढ़ पा रही है
गोरतलब है कि सैन्य कैंप में चिंकारा के कटे सिर व मांस और जिप्सी में मिले खून के निशान महत्वपूर्ण सबूत थे वन विभाग के अधिकारियो का आरोप है कि सेना अभी तक उनका जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं जबकि अनुसंधान में भी चिंकारों का शिकार होना पाया गया था । बाड़मेर में सेना के द्वारा चिंकारा शिकार मामला अब समन और नोटिस में उलझ कर रह गया हैं अब सेना ने भी दो बार नोटिस दे कर वन विभाग के जिला वन अधिकारी , और जाँच अधिकारी को तलब किया हैं जबकि वन विभाग के अधिकारियो ने नोटिस के जवाब में कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी में आने से इनकार कर दिया था


3 ........ 25 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस


बाड़मेर, 30 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित 25 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को प्रिशक्षण में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकों का दो दिवसीय प्रिशक्षण जिला परिषद में 16 से 17 नवंबर तथा 22 एवं 23 नवंबर को रखा गया था। इस प्रिशक्षण में धोरीमन्ना पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक सतीश कुमार, मंदीप कुमार, मनोज कुमार, सिवाना के दिनेश नोगिया, भरतसिंह, सिणधरी के धर्मसिंह, मंदीप कुमार, ओमप्रकाश, अजय शर्मा, बलदेव चौधरी, बालोतरा के नाथूराम, बाड़मेर के बांकाराम, गोपेश भाटी, मनराज मीणा, लक्ष्मणसिंह, मनोज गहलोत, भूपेश वासू, चौहटन के अरूण मिश्रा, रामावतार मीणा, दाताराम मीणा, बायतू के मुकेश मीणा, शिव के हेमंत खत्री, मुकेश मीणा, गोविन्द प्रसाद मीणा, गणेश सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इनको प्रिशक्षण में अनुपस्थित रहने का कारण संबंधित स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ अनुबंध की शर्तो के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


. 4 ......... जूनामीठा खेडा में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल कल


बाडमेर, 30 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के जूनामीठा खेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार 2 दिसम्बर को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 5 दिसम्बर को रामसर तहसील के खारची, 16 दिसम्बर को िव तहसील के आरंग, 23 दिसम्बर को सिवाना तहसील के अजीत तथा 30 दिसम्बर को चौहटन तहसील के सेडवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
        5 ......... मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आज
बाडमेर, 30 नवम्बर। मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में एक दिसम्बर को दोपहर तीन बजे कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें