सोमवार, 31 अक्तूबर 2011

पीएमएल(नवाज़) के नेता को जिंदा जलाया गया



राणा शौक़त ज़िला कुसूर के इलाक़े छाँगा-माँगा क्षेत्र में पार्टी के उपाध्यक्ष थेपाकिस्तान के पंजाब राज्य के कुसूर ज़िला में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) पार्टी के एक नेता राणा शौक़त को ज़िंदा जला कर मार दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज करके जाँच शुरु कर दी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा इक़बाल अहमद ख़ान ने बीबीसी को बताया है कि राणा शौक़त को ज़िंदा आग लगाने की घटना शनिवार की रात को उनके घर पर घटी है. उनका कहना था,'' राणा शौक़त के पहले हाथ-पाँव बांध दिए गए थे और उसके बाद उन्हें आग लगा दी गई.'' राणा शौक़त ज़िला कुसूर के इलाक़े छाँगा-माँगा क्षेत्र में पार्टी के उपाध्यक्ष थे और पजांब विधानसभा के अध्यक्ष राणा इक़बाल के क़रीबी रिश्तेदार थे. तमाम पहलूओं की जाँच
राणा इक़बाल ने बताया कि छाँगा-माँगा की पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर किया है और मामले की जाँच शुरु कर दी है. उनका कहना था कि इस घटना के तमाम पहलूओं की जाँच की जा रही है और इससे पहले कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. मृत के परिवारवालों का कहना है कि उन्हें इतवार की सुबह राणा शौक़त का जला हुआ शव उनके कमरे से मिला. पुलिस ने मृत के बेटे राणा शफ़क़त की अपील पर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है. पजांब सरकार के प्रवक्ता और सिनेटर परवेज़ रशीद ने शौक़त की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि इस घटना की पूरी जाँच के नतीजे सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उनका कहना था कि जाँच के बिना इस बारे में कोई राय देना सही नहीं होगा. राणा शौक़त की मौत के शोक में दुकाने बंद वहाँ दुकाने बंद रही.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें