मंगलवार, 30 अगस्त 2011

भीलवाड़ा से 10 लाख का नकली माल जब्त


भीलवाड़ा से 10 लाख का नकली माल जब्त

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में पुलिस ने मंगलवार को करीब 10 लाख रूपए के नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जब्त कर इसका कारोबार करने के आरोप में एक थोक व्यापारी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शहर के नागौरी गार्डन क्षेत्र में स्थित सौंदर्य प्रसाधन के कारोबारी की दुकान और गोदाम पर पुलिस मारा तथा वहां से छापा मार कर भारी मात्रा में एक नामी कम्पनी के नाम से बेची जा रही नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जब्त की है।

पुलिस की कार्रवाई से बाजार में अफरातफरी मच गयी और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। दत्ता ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री को ट्रक में भर कर थाने में रखवा दिया है तथा इसका कारोबार करने के आरोप में अशोक माहेश्वरी को गिरफ्तार किया है। जब्त सामान में कुछ चीन में निर्मित सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें