गुरुवार, 28 जुलाई 2011

अजमेर : पाकिस्तान की विदेश मंत्री द्वारा दरगाह की जियारत ..shandar foto







अजमेर : पाकिस्तान की विदेश मंत्री द्वारा दरगाह की जियारत 

जयपुर, 28 जुलाई। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने आज प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत की और उनकी पवित्र मजार पर नीले व हरे रंग की मखमली चादर चढ़ाते हुए अपने अकीदत े फूल पेश किये। 
पाकिस्तान विदेश मंत्री ने ख्वाजा साहब े आस्ताने शरीफ में लगभग दस मिनट रूकते हुए हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की प्रगाढ़ मैत्री े लिए दुआ मांगी। उन्होंने पांयती दरवाजे े पास दो रकाब शुक्रराना नमाज अदा की। इने साथ पाकिस्तान का आठ सदस्यीय मंडल ने भी जियारत की। 
पाकिस्तान की विदेश मंत्री लगभग साढ़े तीन बजे दरगाह े मुख्य निजाम द्वार पर पहुंची। जहां उने खादिम नातिक चिश्ती व अंजुमन कमेटी े पाधिकारियों ने उनकी अगवानी की । 
वे लगभग आधे घंटे दरगाह रूकी और यहां से सीधे घूघरा हेलीपेड े लिए रवाना हो गई। दरगाह में कड़ी सुरक्षा े बीच उन्होंने सुकून से जियारत की और उन्होंने अंजुमन कमेटी े विजिटिंग रजिस्टर में लिखा की ‘‘उन्हें आज अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह में आकर बहुत प्रसन्नता हुई है, वे शीघ्र ही पुनः दरगाह में हाजरी देने की कोशिश करेगी‘‘ अंजुमन कमेटी े सदर ने भी उनका स्वागत किया। इस मौे पर जिला कलक्टर श्रीमती मंजू राजपाल व जिला पुलिस अधीक्षक श्री बिपिन कुमार पांडे भी मौजूद थे।


 पाक विदेश मंत्री को भावभीनी विदाई 


जयपुर, 28 जुलाई। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को जयपुर े हवाई अड्डे से गुरूवार सायं भावभीनी विदाई दी गई। 
पाक विदेशमंत्री आज मध्यान्ह जयपुर आने े पश्चात यहां से दोपहर अजमेर दरगाह शरीफ में जियारत करने गई व सायंकाल पुनः जयपुर पहुंची और सांगानेर हवाई अड्डे से लाहौर े लिए प्रस्थान किया। 
प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने पाक विदेश मंत्री को राजस्थान की काफी टेबल बुक भेंट की। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नवीन महाजन, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जोर्ज जोसफ, उप प्रमुख प्रोटोकोल अधिकारीश्री लोकनाथ सोनी उपिस्थत थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें