मंगलवार, 5 जुलाई 2011

शादीशुदा को अविवाहित बताकर दिलवाई नौकरी

शादीशुदा को अविवाहित बताकर दिलवाई नौकरी
 

श्रीगंगानगर। राजस्थान में गंगानगर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के कारगिल के एक शहीद की विवाहित पुत्री को ही अविवाहित बताकर आश्रित के तौर पर नौकरी दिलवाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला हनुमानगढ जिले के भादरा क्षेत्र का है। कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए देसराज जाट के आश्रित को सरकारी नौकरी के लिए उसकी विधवा शकुंतला चौधरी की ओर से दाखिल आवेदन में उसकी पुत्री को नौकरी देने का आग्रह किया गया था।

साथ में गंगानगर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय से जारी किया गया पुत्री के अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी था। इस प्रमाण पत्र के आधार पर हनुमानगढ के जिला कलक्टर ने शकुंतला चौधरी की पुत्री को वहां के जिला उद्योग केन्द्र में नौकरी दे दी। सूत्रों के अनुसार मामले में महिला कर्मचारी के विवाहित होने और उसके अविवाहित होने का फर्जी प्रमाण पत्र लगाए जाने की शिकायत होने पर उद्योग विभाग ने जांच कराई और जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद महिला कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त करते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया। जांच में बर्खास्त कर्मचारी ने विवाहित होने बात स्वीकारी है1 पुलिस ने इस सिलसिले में यहां के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शिवसिंह धोलिया से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें