सोमवार, 18 जुलाई 2011

सेल्स टैक्स का क्लर्क व स्टेनो रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सेल्स टैक्स विभाग के क्लर्क व उपायुक्त के स्टेनो को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के घर की तलाशी ली जा रही है। यह रिश्वत उन्होंने उपायुक्त के कहने पर ली थी।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि रातानाडा निवासी सुदर्शन गुप्ता ने शिकायत की थी कि उसका सांझा चूल्हा नाम से कैटरिंग का व्यवसाय है। सहायक वाणिज्य कर अधिकारी ने उसकी फर्म पर पेनल्टी लगाई थी। इसकी अपील उन्होंने उपायुक्त से की थी। उपायुक्त ने इसका फैसला गुप्ता के हक में देने के लिए अपने स्टेनो त्रिभुवन मंगल के मार्फत 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान 11 हजार रुपए में सौदा तय किया गया। सोमवार दोपहर को परिवादी 11 हजार रुपए लेकर उपायुक्त के पास गया। वहां उपायुक्त के क्लर्क त्रिभुवन मंगल व क्लर्क लक्ष्मण आसवानी ने 3 और 2 हजार रुपए ले लिए तथा शेष रुपए लौटा दिए। उसी वक्त ब्यूरो टीम ने वहां दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम अब दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ले रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें