गुरुवार, 14 जुलाई 2011

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मुम्बई में बुधवार को हुए बम विस्फोटों की निंदा की

वाशिंगटन. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मुम्बई में बुधवार को हुए बम विस्फोटों की निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ जारी साझा लड़ाई में अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा है कि अगले सप्ताह वह भारत के दौरे पर जरूर जाएंगी।

क्लिंटन ने एक बयान जारी कर कहा, "हम इस तरह के घृणित कार्यो की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस तरह के हमलों में शामिल लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि वह सफल नहीं हो सकते हैं। भारत के लोग पहले से ही आतंकवादी हमला झेलते रहे हैं और उन्होंने साहस और संयम के साथ इसका जवाब दिया है।"

क्लिंटन ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा वहां की स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। क्लिंटन ने कहा, "हम मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। "

क्लिंटन का विदेश मंत्रियों की वार्षिक वार्ता के तहत 19-20 जुलाई को भारत दौरे पर आने का कार्यक्रम है।गौरतलब है कि मुम्बई के झाबेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में 21 लोगों के मारे जाने और 140 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें