मंगलवार, 19 जुलाई 2011

वाटर इफेक्ट्स म्यूजिक के साथ लयबद्ध होंगे

बाड़मेर आदर्श स्टेडियम में खास तरीके के म्यूजिकल फाउंटेन बनाए जाने के लिए पालिका के प्रस्ताव पर राज वेस्ट ने तीस लाख रुपए दिए हैं। इस राशि से फाउंटेन निर्माण के साथ ही उसका पांच साल तक परिचालन एवं रखरखाव किया जा सकेगा। दिल्ली की कंपनी प्रीमियर वल्र्ड टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने फाउंटेन बनाने कार्य दिया गया है।

49 वाटर इफेक्ट्स होंगे

फाउंटेन में कुल 49 वाटर इफेक्ट्स नजर आएंगे। ऑर्गन पाइप, मोर पंख, नाचते मयूर, वाटर नेट जेट, वेडिंग केक, हंस जैसे वाटर इफेक्ट्स म्यूजिक के साथ लयबद्ध होंगे तो नजारा अपने आप सबका मन मोह लेगा।

आएगी लागत

फाउंटेन के निर्माण पर करीब तीस लाख रुपए की लागत आएगी। सके पांच साल तक परिचालन एवं सार-संभाल पर करीब 8 लाख खर्च होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें