गुरुवार, 14 जुलाई 2011

मशीन ही पढ़ देगी शादी के सारे मंत्र!


लन्दन. अब अक माना जाता था कि जिसके पास पैसे नहीं हैं उसके लिए शादी-विवाह का ताम-झाम करना बहुत कठिन है लेकिन, एक मशीन ने इस मुश्किल को बेहद आसन कर दिया है. अगर आपके पास यह मशीन हो तो फेरे लेने या मंत्र पढ़ने के लिए किसी पादरी या पंडित की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.
ये अपनी तरह की अनोखी मशीन है। 'ऑटोवैड' कही जाने वाली इस मशीन के जरिए लोग सिर्फ एक डॉलर में शादी कर सकते हैं। इन दिनों शादी का खर्च बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ये ऑटोमैटिक वैडिंग मशीन के जरिए लोग सस्ते में शादी कर सकते हैं। एक इंग्लिश कंपनी ने ये मशीन बनाई है। इसके जरिए लोग पादरी या किसी अन्य धार्मिक हस्ती को बुलाकर सस्ते में शादी करा सकते हैं।
आठ फीट ऊंची इस मशीन में चाबी दबाकर शादी की जा सकती है। मशीन में ऑटोमैटिक म्यूजिक और आवाज आती है। इसमें बटन दबाने पर प्लास्टिक की अंगूठियां बाहर निकलती हैं। फिलहाल ये मशीन ड्रिटॉइट के मार्विन्स मार्वेल्स म्यूजियम के लिए बनी है। कंपनी को अब रूस और ब्राजील से भी ऑर्डर मिल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें