मंगलवार, 12 जुलाई 2011

साबेला की सैर पर पहुंचे राजहंस

साबेला की सैर पर पहुंचे राजहंस !

          डूंगरपुर/गुजरात के कच्छ के रन में प्रजनन करने वाले दुर्लभ पक्षी राजहंस (फ्लेमिंगों) इन दिनों डूंगरपुर शहर के साबेला जलाशय में जलक्रीडारत हैं। सुराहीदार गर्दन, लम्बी और खूबसुरत टांगों और गुलाबी रंग की आकर्षक चोंच वाले पक्षी फ्लेमिंगों को राजहंस, हंसावर के नाम से भी जाना जाता है और यह पक्षी प्रवासी पक्षियों में सबसे बाद में आने वाला पक्षी है। पेन्टेड स्टॉर्क, ऑपनबिल स्टार्क और स्पूनविल के समूह के साथ पहली बार इस जलाशय में उपस्थिति पक्षीप्रेमियों के लिए सुकूनदायी साबित हो रही है। गत वर्षों में ये पक्षी आसपुर क्षेत्र के पूंजपुर, बड़ौदा, बोड़ीगामा, बनकोड़ा तथा सोम कमला आंबा बांध के जलभराव क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दिखाई दिए थे। पूर्व वर्षों में डूंगरपुर शहर की गेपसागर झील में भी इन पक्षियों की उपस्थिति दर्ज की गई थी परंतु साबेला जलाशय में पहली बार इनका आगमन पक्षीप्रेमियों के कौतुहल का विषय बना हुआ है। 
 फोटो फीचर - कमलेश शर्मा ।


1 टिप्पणी: