सोमवार, 18 जुलाई 2011

जड़ी-बूटी से मस्तिष्क कैंसर का इलाज


वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि चीन की एक खास देशी जड़ी-बूटी से घातक मस्तिष्क कैंसर का इलाज किया जा सकता है।

ओहियो विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि नील के पौधे से बनने वाला यौगिक इंडिब्रूबिन ग्लीओब्लास्टोमा और इंडोथेलियल कोशिकाओं का स्थानांतरण रोक देता है जिससे वे नई रक्त कोशिकाएं नहीं बना पाती है। किसी भी रसौली को वृद्धि के लिए इन्हीं रक्त केशिकाओं की जरूरत होती है।

ओहियो में न्यूरॉलोजीकल सर्जरी के प्रोफेसर ए एंटोनियो शिआको ने कहा कि मानव मस्तिष्क में ग्लीबोब्लास्टोमा को रोकने के लिए हमारे पर कई अच्छे उपाय हैं, लेकिन ये इलाज ट्यूमर कोशिकाओं को मूल स्थान से अन्यत्र जाने और वृद्धि करने नहीं रोक पाते।

उन्होंने कहा कि हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि इंडिब्रूबिन इन ट्यूमरों के इलाज के लिए अच्छा इलाज उपलब्ध कराता है क्योंकि यह रसौली के आक्रमण को परास्त कर देता है और रक्त केशिकाओं का निर्माण नहीं होने देता है। यह शोध जर्नल कैंसर रिसर्च में छपा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें