शनिवार, 30 जुलाई 2011

भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली विवादों में फंसी

वाशिंगटन. डेमोक्रेट सांसदों ने नॉर्थ कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए 2001 में अपने मतदाता पंजीकरण आवेदन में अपनी नस्ल ‘श्वेत’ बताई।

स्थानीय पोस्ट और कूरियर के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी को इस संबंध में दस्तावेज मिले हैं। पार्टी अब इस बात को चुनौती देने वाली है कि क्या निक्की का खुद को कभी श्वेत और कभी दूसरे मूल का बताना उन्हें प्रदेश के नए मतदाता नियम के तहत मतदान करने के लिए अयोग्य नहीं ठहराता?

स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख डिक हापरूटलियॉन ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि निक्की ने कभी अपनी नस्ल श्वेत बताई या नहीं, सवाल यह है कि कभी उन्होंने कुछ कहा और कभी कुछ और। उन्होंने कहा ‘निक्की ने टीवी पर दिए साक्षात्कारों में खुद को अल्पसंख्यक बताया।

लेकिन, जब उन्हें मतदान के लिए पंजीकरण कराना था तो उन्होंने खुद को श्वेत बताया।’निक्की नॉर्थ कैरोलिना की पहली महिला गवर्नर हैं। साथ ही सिख समुदाय और भारतीय मूल की पहली महिला अमेरिकी गवर्नर होने का गौरव भी हासिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें