गुरुवार, 28 जुलाई 2011

नीलीमा व हरीश को मैग्सेसे अवार्ड

नीलीमा व हरीश को मैग्सेसे अवार्ड 
 

मनीला। एशिया के प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे अवार्ड पर भारतीयों का दबदबा कायम है। साल 2011 के लिए नीलीमा मिश्रा और भारतीय मूल के अमरीकी हरीश हेंडे को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा जाएगा।

नीलीमा को महाराष्ट्र में गरीब बच्चों की सेवा करने जबकि पेशे से इंजीनियर हरीश को सोलर बिजली से कई घरों को रोशन करने के प्रयास के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।

अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए चार अन्य व्यक्तियों को भी रेमन मैग्सेसे अवार्ड से नवाजा जाएगा। अवार्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष अरमन सीटा अबेला ने कहा कि दोनों भारतीयों ने प्रौद्योगिकी में बढ़ावा देकर देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। इनके कार्यो से एशिया में बड़ा बदलाव हुआ है।

फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे के नाम पर दिए जाने वाले इस अवार्ड को 31 अगस्त को मनीला में प्रदान किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें