शुक्रवार, 8 जुलाई 2011

बेरोजगारी से तंग युवा दंपती ने आत्मदाह किया

जयपुर। करणी विहार इलाके में गुरुवार रात को बेरोजगारी से तंग युवा दंपती ने खुद पर तेल डालकर आत्मदाह कर लिया। बेरोजगारी के कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। जिस कमरे में आत्मदाह किया वहां उनके दोनों मासूम बच्चे भी थे जो आग के कारण कमरे में एक कोने में खड़े हो गए।
मृतक भागचंद तथा उसकी पत्नी बुलबुल मूलत: बिहार के रहने वाले थे तथा कुछ दिनों पहले ही जयपुर में आए थे। यहां पर करणी विहार में सिरसी रोड पर नाथूलाल मीणा के मकान में किराए पर मकान लिया था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि बेरोजगारी के कारण अक्सर झगड़ा होता था। गुरुवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद रात को कमरा बंद कर आग लगा ली।

जब कमरे से धुंआ निकला तो मकान मालिक तथा पडौस में रहने वाले लोगों को पता चला । इस पर कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो महिला की मौत हो चुकी थी जबकि पति भागचंद काफी झुलस गया था। जिसे उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुबह उसकी मौत हो गई। ढाई साल का मासूम बेटा तरुण तथा आठ माह की साइना कमरे में दरवाजे के पास बैठे मिले। घटना के बाद से दोनों बच्चे मकान मालिक के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें