मंगलवार, 26 जुलाई 2011

न्यूयॉर्क में हजारों समलैंगिक जोड़ों ने रचाई शादी

न्यूयॉर्क.न्यूयॉर्क में मैनहट्टन से नियाग्रा प्रपात तक हजारों समलैंगिक जोड़ों ने विवाह किया। राज्य के पांच नगरों में जजों ने दिन भर समलैंगिकों का विवाह संपन्न कराया। विवाहित जोड़ों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे। एक माह पूर्व ही 24 जून को राज्य में समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा मिला है।

इस मौके पर अन्य राज्यों खासकर न्यूजर्सी से भी समलैंगिक जोड़े विवाह के लिए यहां पहुंचे। शादी करने वाले इन जोड़ों में से कई के रिश्ते चार से पांच दशक पुराने थे। इनमें से कई के शादी के गवाह उनके परिजन व मित्र भी बनें।

न्यूयॉर्क के अलावा अमेरिका के कनेक्टिकट, मैसाचुसेट्स, वेरमोन्ट, न्यू हैम्पशायर, इओवा और वाशिंगटन डीसी में भी समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा मिल चुका है। इस बीच, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ‘रिस्पेक्ट फॉर मैरेज एक्ट’ को समर्थन देने की घोषणा की है। यह एक संघीय कानून है जो राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त विवाह को संघीय मान्यता देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें