गुरुवार, 14 जुलाई 2011

त्रयोदशी पर जसोल मंदिर में रहा मेले सा महौल






त्रयोदशी पर जसोल मंदिर में रहा मेले सा महौल
आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर खुशहाली की कामना की

आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी के अवसर पर कस्बे में स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए आस-पास के क्षेत्रों से कई श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ यहां पहुंचे।

मंदिर परिसर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। आषाढ़ मास व त्रयोदशी के बड़े महीने व दिन को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को बालोतरा सहित आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माजीसा के भजन गाते व जयकारे लगाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर परिसर में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में मंगला आरती में भाग लेकर विधि विधान से दर्शन-पूजन कर प्रसाद चढ़ा क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।

छेड़ा-बंदी बांध की परिक्रमा.

मंदिर परिसर में मां के दर्शनार्थ आए नवविवाहित जोड़ों ने छेड़ा-बंदी कर मंदिर की परिक्रमा लगाकर अपने सुखमय जीवन की कामना की। वहीं बच्चों के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर अभिभावकों ने उनके जड़ूले उतरवाए। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित बायो सा, सवाईसिंह जी व लालसिंह जी के मंदिरों में भी दर्शन व पूजा-अर्चना कर परिवार में खुशहाली की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें