मंगलवार, 12 जुलाई 2011

तीन बच्चों को जन्म देकर भाग गई बिन ब्याही मां

जगदलपुर/रायपुर.भानपुरी इलाके के खंडसरा गांव की एक युवती ने शनिवार की रात 3 बच्चों को जन्म दिया। संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से हालांकि प्रसव सुरक्षित करा लिया गया, लेकिन महारानी हास्पिटल लाने के बाद बच्चों की मौत हो गई। 
संजीवनी के डा. दीपक नीलकंठ के अनुसार शनिवार की शाम 8.42 बजे संजीवनी एक्सप्रेस को भानपुरी के खंडसरा में एक महिला को प्रसव पीड़ा की जानकारी मिली। पौने 9 बजे अमला वहां के लिए रवाना हुआ 9.30 बजे वे खंडसरा पहुंचे जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही 18 वर्षीय युवती का प्रसव कराया गया। 
जिसके बाद उसे संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से भानपुरी सिविल हास्पिटल लाया गया। वहां सुविधा के अभाव देख जगदलपुर के महारानी हास्पिटल लाया गया। संजीवनी एक्सप्रेस में ही युवती ने दो और बच्चों को जन्म दिया। 
महारानी हास्पिटल में इन्हें रात 12.45 बजे लाया गया था। सुबह होने के बाद युवती बिना किसी को बताए हास्पिटल से भाग खड़ी हुई। मिली जानकारी के अनुसार युवती अविवाहिता थी। उसे उसके भाई के साथ लाया गया था। डाक्टरों के अनुसार बच्चे प्रीमेच्योर थे, इनमें से एक रो भी नहीं रहा था। बाद में इनकी मृत्यु हो गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें