शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

फर्जी पुलिस बनकर आए तीन युवक गिरफ्तार


फर्जी पुलिस बनकर आए तीन युवक गिरफ्तार 
सांचौर कृषि मंडी में फर्जी पुलिस बनकर व्यापारियों को धमकाकर उनसे जबरन पैसे वसूलने आये गुजरात के तीन युवकां को व्यापारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे करीब 11 बजे तीन युवक हरिभाई पुत्र कांतीभाई ब्राह्मण, हरसुख भाई पुत्र रतीलालभाई पटेल, दीपक भाई पुत्र प्रहलादभाई निवासी कलोल(गांधीनगर) ने कृषि मंडी में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर व्यापारियों से लेन-देन के मामले में दर्ज मुकदमा बताकर पैसे देने की बात कही। जिस पर कृषि मंडी के सभी व्यापारी एकत्रित हो गय। तभी व्यापारियों ने युवकों से पुलिसकर्मी होने का परिचय पत्र दिखाने को कहा तो उनके पास मौजूद परिचय-पत्र को देखने पर मंडी के व्यापारियों को संदेह जिस पर उन्होंने नजदीक स्थित पुलिस थाने में जानकारी दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने की भनक लगते ही युवकों ने भागने की कोशिश की तो व्यापारियों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। फर्जी पुलिस कर्मी बन आये युवकों के पास से ब्लेक रंग की गाड़ी और फर्जी परिचय-पत्र मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें