शनिवार, 9 जुलाई 2011

किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया गिरफ्तार

नई दिल्ली।। भट्टा पारसौल में किसानों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद फरार चल रहे किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया को यूपी पुलिस ने दिल्ली के हौज खास इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

यूपी पुलिस ने तेवतिया की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। तेवतिया पर किसानों को भड़काने का आरोप है। अलीगढ़ में किसान महापंचायत में कांग्रेसियों की योजना किसानों की लड़ाई से चमके मनवीर सिंह तेवतिया के परिवार को भी मंच पर लाने की है।

उल्लेखनीय है कि भट्टा पारसौल के किसानों की पुलिस से जमीन अधिग्रहण को लेकर जमकर झड़प हुई थी। किसान अपनी जमीनों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

झड़प में डीएम दीपक अग्रवाल,सिटी मैजिस्ट्रेट संजय चौहान और एसएसपी सूर्यनाथ सिंह समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी व कुछ किसान घायल हो गए थे। पुलिस ने तेवतिया पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया था। इसके बाद से उसकी गिरफ्तारी की कोशिश चल रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें