बुधवार, 6 जुलाई 2011

जेल में कैदी ने की आत्महत्या

जोधपुर। जोधपुर सेंट्रल जेल की डिस्पेंसरी में बुधवार सुबह एक बंदी ने फांसी लगा कर जान दे दी। आत्महत्या की इस घटना से जेल प्रशासन सकते में है। एमजीएच की मोर्चरी में शव रखवाया गया है, प्रशासन ने परिजनों को सूचित कर दिया है।
जेल प्रशासन ने बताया कि निंबाराम देवासी अपने भाई की हत्या के मामले में सजा काट रहा था। उसे फांसी की सजा हुई थी, जो उम्रकैद में बदल गई थी। काफी समय से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में ही था। उसने मेडिकल में डिप्लोमा कर रखा था इसलिए उसे बंदियों के उपचार में मदद करने के लिए चार दिन पहले ही जेल डिस्पेंसरी में लगाया था।
बुधवार सुबह निंबाराम ने डिस्पेंसरी के टेबल पर रखी चद्दर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक एआर नियाजी और जेलर डिस्पेंसरी पहुंचे। उसका शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है तथा परिजनों को सूचित किया है। मामले की जांच रातानाडा पुलिस कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें