बुधवार, 13 जुलाई 2011

मुंबई धमाकों के बाद बाड़मेर में हाई अलर्ट

मुंबई धमाकों के बाद बाड़मेर  में हाई अलर्ट

बाड़मेर मुंबई में बुधवार शाम हुए बम धमाकों के बाद राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले मैं हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

पुलिस अधीक्सक संतोस चालके  ने बताया कि मुंबई बम धमाकों के बाद बाड़मेर  में पूरी ऎहतियात बरती जा रही हैं और शहर में गश्त बढ़ा दी गई हैं। चालके  ने बताया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस के अधिकारियों को हर वक्त सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा इसी तरह जिले  में कई जगहों पर सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई हैं। सरहदी क्षेत्रो में विशेष सुरक्षा और एहतियात बरती जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें