मंगलवार, 19 जुलाई 2011

स्वयं सेवक करेंगे डोर टू डोर संपर्क

स्वयं सेवक करेंगे डोर टू डोर संपर्क

बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर के आह्वान पर स्वयं सेवक शहर एवं गांवों में जनसंपर्क कर समाज के लोगों को सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे का काम करेंगे। संघ के प्रांत प्रमुख कृष्ण सिंह ने बताया कि समाज में व्याप्त रूढि़वादी परंपराओं का त्याग करने सहित महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया जा रहा है। नगर प्रमुख दीप सिंह रणधा व महिला प्रभारी नरपत सिंह नवातला की टीमों ने राजपूत बाहुल्य क्षेत्र दान सिंह की ढाणी में घर-घर संपर्क कर संघीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संपर्क के दौरान समाज के मोजिज लोगों ने बैठक आयोजित कर तकनीकी क्षेत्र में किए जा रहे संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए नई पीढ़ी को संघ से जोडऩे का संकल्प लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें