शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

बाबा रामदेव के खिलाफ अपहरण का केस

बाबा रामदेव के खिलाफ अपहरण का केस 
 

जयपुर। योग गुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण व अन्य चार के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया गया है। स्थानीय कोर्ट के निर्देश पर यह केस दर्ज किया गया है। विश्वकर्मा पुलिस स्टेशन में बाबा सहित छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है। ट्रांसपोर्टर बजरंग सिंह का आरोप है कि 25 जून को उत्तराखण्ड स्थित हर्बल फर्म ने मस्टर्ड ऑयल के लिए उनका ट्रक किराए पर लिया था। 

ट्रक के ड्राइवर ने डिलीवरी तय समय पर पहुंचा दी थी। इसके बाद से ड्राइवर लापता है। बजरंग सिंह के मुताबिक उन्होंने ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जिन लोगों ने ट्रक बुक करवाया था, उनसे ड्राइवर के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सिंह का आरोप है कि ट्रक उत्तराखण्ड स्थित फर्म के कब्जे में हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें