मंगलवार, 5 जुलाई 2011

आरडीएक्स व एक्सप्लोसिव का रिजल्ट अब हाथोहाथ

 

बाड़मेर। सीमा पार से आने वाले आर डी एक्स व एक्सप्लोसिव की हकीकत जानने के लिए बाड़मेर पुलिस को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पुलिस के पास अब ऎसे अत्याधुनिक किट  आ  गए है, जिससे हाथोहाथ यह रिजल्ट आएगा कि बरामद सामग्री आर डी एक्स व एक्सप्लोसिव है अथवा नहीं। आर डी एक्स व एक्सप्लोसिव की जनक टेट्रानाइटे्रट का सच भी इस किट से खुल सकेगा।
पुलिस मुख्यालय ने बाड़मेर जिले को तीन अत्याधुनिक पुलिस इन्वेस्टिगेशन किट मुहैया करवाए हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली को गति मिलेगी। इन अत्याधुनिक किट के जरिए आर डी एक्स व एक्सप्लोसिव  की हकीकत का तुरंत पता लगेगा ही, साथ ही साथ हत्या व बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों की तह तक पहुंचने में त्वरित मदद मिलेगी।
अत्याधुनिक किट में टॉर्च से लेकर फिंगर प्रिण्ट पट्टी तक सब मौजूद है। फिंगर प्रिण्ट का परिणाम हाथोहाथ आएगा, जिससे हत्या व अन्य गंभीर अपराधों का खुलासा तत्काल करने में मदद मिलेगी। किट में वर्नियर केलीपर है, जिससे दूरी व ऊंचाई नापी जा सकेगी। सबसे अहम बात यह कि अपराध कारित करने के बाद अपराधी द्वारा वस्त्रों की धुलाई करने के बाद भी मिक्सर कलर से स्पॉट का पता लगाया जा सकेगा। मिक्सर कलर बलात्कार व हत्या के मामलों का खुलासा करने में सहयोग मिलेगा।
प्रभावी परिणाम मिलेंगे
तीन किट मिले हैं, जो अत्याधुनिक है। इससे आर डी एक्स, एक्सप्लोसिव, पी ई टी एन इत्यादि की जांच हाथोहाथ हो सकेगी। हत्या व बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त अपराघियो तक तत्काल पहुंचा जा सकेगा। समय की बर्बादी नहीं होगी। कुल मिलाकर प्रभावी परिणाम मिलेंगे।
-संतोष चालके, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें