सोमवार, 18 जुलाई 2011

दौसा में तीन बच्चें की कुएं में गिरने से मौत

दौसा। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर कालखो के मोती का बास में तीन बच्चे बीना, कविता और गोलू की रविवार रात कुएं में गिरने से मौत हो गई। उन्हें बचाने गया पिता सुरेश चंद्र मीणा भी घायल हो गया।

पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कुएं के पास खेल रहे तीनों बच्चे उसमें गिर गए। जिन्हें बचाने के लिए पिता सुरेश चंद्र मीणा भी कुएं में कूद गया। मृत बच्चों का नाम बीना, कविता और गोलू है। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि तीनों बच्चे कुएं के पास खेल रहे थे। कुएं पर मुंडेर नही थी, जिससे यह हादसा हुआ। उधर पुलिस ने इस आशंका से इनकार नहीं किया है कि पिता सुरेश चंद्र मीणा ही तीनों बच्चों को लेकर कुएं में कूदा हो। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश चंद्र कृषक था। घटना के वास्तविक कारण का पता जांच के बाह ही चल पाएगा, फिलहाल इस बारे में पुख्ता रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। तीनों बच्चों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें