मंगलवार, 26 जुलाई 2011

एयरपोर्ट से 50 करोड़ के जेवरात पकड़े

एयरपोर्ट से 50 करोड़ के जेवरात पकड़े 
 

जयपुर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने सोमवार दोपहर तीन बजे जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर करोड़ों रूपए मूल्य के हीरे-जवाहरात पकड़े हैं। मामले में जयपुर के चार जौहरियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे देर रात तक पूछताछ जारी थी। कितने का माल पकड़ा गया है, इस बारे में विभागीय टीम मूल्यांकन कर रही है। प्रथम दृष्टया माल करीब 40-50 करोड़ रूपए का माना जा रहा है।

विभाग के सूत्रों के अनुसार ये चारों स्पाइस जेट उड़ान से दिल्ली से यहां आए थे। इनकी तलाशी में ज्वैलरी से भरा बड़ा बैग मिला। ये आयकर टीम को बिल या माल के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। उधर, आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के महानिदेशक ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन जवाहरात कम्पनी के संचालक और एक कम्पनी का कर्मचारी है।

डिवाइन लाउन्ज का माल
पूछताछ में चारों ने बताया कि यह माल लेकर दिल्ली में जवाहरात प्रदर्शनी में गए थे। इन्होंने यह माल त्रिमूर्ति सर्किल स्थित डिवाइन ज्वैलरी लाउन्ज शोरूम का बताया। अधिकारी चारों को वहां ले गए और लाउन्ज शोरूम संचालक से पूछताछ की गई, वहां देर रात तक जांच जारी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें