शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

इस स्कूल के बच्चे बोलते हैं 44 भाषाएं

स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चे तीन चार भाषाएं तो बोल सकते हैं। लेकिन कभी आपने सुना है कि एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे पांच या दस नहीं पूरी 44 भाषाएं बोल लेते हैं। इंग्लैंड के शहर सरे में एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे 44 विदेशी भाषाएं बोल लेते हैं। इस स्कूल ने अपने यहां कई बच्चों द्वारा सबसे ज्यादा विदेशी भाषाएं बोले जाने के रिकॉर्ड का दावा किया है। सरे के सैंट मैथ्यूज स्कूल ने दावा किया है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले सारे बच्चे 44 तरह की विदेशी भाषा बोल सकते हैं। इनमें अफ्रीकी, अरमैक, फिलीपीनो, गा, किकुयु, किस्सी, कन्नड़, तेलगु, योरूबा, जुलु जैसी भाषाएं शामिल हैं। ये बच्चे 10 भारतीय भाषाएं भी बोल लेते हैं। स्कूल की हैड टीचर जेनेट लाइटफुट ने कहा कि कुछ लोगों को यह मुश्किल लगता है, लेकिन हमें यह अच्छा लगता है। यह हमारे स्कूल को स्पेशल बनाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें