शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

पांच दोस्तों ने बचाई 355 यात्रियों की जान

पांच दोस्तों ने बचाई 355 यात्रियों की जान
 

नई दिल्ली। कानपुर में विमान हादसे के बाद एक और विमान हादसा होते-होते टल गया। राजधानी के पांच दोस्तों की सूझबूझ और सर्तकता के चलते एक विमान के 355 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एआई-101 फ्लाईट के उड़ान भरते ही उसके इंजन में आग लग गई, जिसकी भनक विमान के पायलट को तक नहीं लगी।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से रात करीब दो बजे न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने के बाद जब यह विमान मालवीय नगर इलाके में पहुंचा तो हिमांशु सोनी, मनन सोनी, मौलिक गिलानी, कार्तिक भंडारी और जयदीप देसाई ने विमान के अगले हिस्से में चिनगारी निकलते देखी। छत पर पार्टी कर रहे पांचों दोस्तों ने 100 नंबर पर विमान में आग लगने की खबर दी। इस सूचना के बाद एटीएस की मदद से विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। विमान में 339 यात्रियों समेत 16 क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

ईनाम की घोषणा
दिल्ली पुलिस ने पांचो लड़कों की सूझबूझ और बहादुरी के लिए उन्हें पुरस्कृत करने का फैसला किया है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें