शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

220 करोड़ रुपए का काला धन पकड़ा

वडोदरा। शहर के जाने-माने उद्योगपति सांडेसरा बंधुओं के मुंबई-वडोदरा स्थित पांच कार्यालयों व निवास स्थल पर मुंबई इन्कमटैक्स विभाग व कस्टम-एक्साइज के अधिकारियों द्वारा मारे गए छापे में 220 करोड़ रुपए का काला धन पकड़ा गया है। शहर के प्रसिद्ध सांडेसर ग्रुप पर छापे और करोड़ों रुपयों की बरामदगी से उद्योग जगत सकते में है।

इन्कमटैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार शहर के ओल्ड पादरा रोड पर रहने वाले नितिन सांडेसरा और चेतन सांडेसरा बंधुओं के फार्मास्युटिकल्स और हेल्थकेयर के मुंबई स्थित ऑफिस और निवास स्थल तथा वडोदरा की स्टर्लिंग बायोटेक रिसर्च सेंटर, स्टर्लिंग सेज के पांच बिजनेस ऑफिस और निवास स्थल पर मुंबई इन्कमटैक्स विभाग के साथ कस्टम और एक्साइज के अधिकारियों ने छापा मारा था, जिसमें नगद 220 करोड़ रुपए के साथ कई शंकास्पद दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा बरामद शंकास्पद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार दस्तावेजों की जांच के बाद और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें