शनिवार, 16 जुलाई 2011

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ताज़ा हिंसा, 16 मरे


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सूबा सिंध में पिछली रात से जारी हिंसक कार्रवाईयों में अब तक 16 लोग मारे गए हैं. इनमें 15 मौतें कराची शहर में हुई.
मरने वालों में रेंजर और पुलिस का एक-एक जवान भी शामिल है.
रेंजर के प्रवक्ता बिलाल ने एक जवान के मारे जाने की पुष्टि की. पुलिस ने भी कहा कि इस हिंसा में उनके एक जवान मारे गए.
हिंसक कार्रवाईयों के बाद कराची शहर की तमाम दुकानें और कारोबारी केंद्र बंद हैं, जबकि सिंध के दूसरे इलाकों में कारोबार के साथ-साथ सड़क यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित है.
ये ताज़ा हिंसक कार्रवाई राज्य के पूर्व मंत्री जुल्फिकार मिर्जा के उस बयान के बाद शुरू हुईं जिसमें उन्होंने कहा था कि एमक्यूएम के नेता अफाक अहमद उर्दू बोलने वालों के अलसी प्रतिनिधि हैं और वह उनके साथ मुलाकात करते रहते हैं.
कराची के विभिन्न इलाकों में लोग जुल्फिकार मिर्जा के खिलाफ़ सड़कों पर निकल आए और उनके खिलाफ़ नारे लगाने लगे.
इन लोगों ने जुल्फिकार मिर्जा के पुतले भी जलाएं, जिसके बाद शहर में तनाव का माहौल है.
कराची में प्रदर्शनाकरियों ने चार दुकाने और 22 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
दूसरी ओर एमक्यूएम के नेता फैसल सबज़वारी ने बताया कि उनकी पार्टी को भी मिर्जा के बयान से नाराज़गी है, लेकिन शहर में जो प्रदर्शन हो रहे हैं वह जनता का अपना गुस्सा है.
हालांकि, उनका कहना था कि एमक्यूएम विरोध प्रदर्शन करने के बारे में फिलहाल रणनीति बना रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें