शनिवार, 2 जुलाई 2011

सेना को 121 महिलाओं के बलात्कार का दोषी करार दिया है।

जेनेवा.कांगो में मची अस्थिरता के बीच सयुंक्त राष्ट्र ने देश की सेना पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अंग्रेजी न्यूज़ एजेंसी एपी की हालिया रपट के अनुसार सयुंक्त राष्ट्र की एक टीम ने सेना को 121 महिलाओं के बलात्कार का दोषी करार दिया है।
संयुक्त राष्ट्र के अधीन काम करने वाले मानवाधिकार कार्यालय के प्रवक्ता रुपर्ट कोलविले ने शुक्रवार को मीडिया में जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है।बताया जा रहा है कि बलात्कार की यह घटनाएं पिछले माह 11 से 13 जून के बीच की हैं।सयुंक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बलात्कार की यह घटनाएं कोंगो के अंदरूनी इलाके 'न्याकिले' की है ।
व्यापक स्तर पर हुई बलात्कार की इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सयुंक्त राष्ट्र ने अगले हफ्ते एक दल यहां भेजने का फैसला किया है ताकि इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।गौरतलब है कि पूर्वी कांगो में सेना और विद्रोहियों के बीच 'बलात्कार' एक हथियार के रूप उभरा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें