बुधवार, 20 जुलाई 2011

बाडमेर सहकारी भण्डार में 1करोड 27 लाख का गबन,मामला रफा दफा के प्रयास ,आदेशो के बावजूद ऍफ़ आई आर नहीं

बाडमेर सहकारी भण्डार में 1करोड 27 लाख का गबन,मामला रफा दफा के प्रयास ,आदेशो के बावजूद ऍफ़ आई आर नहीं
बाडमेर बाडमेर जिले के सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार में एक करोड 27 लाख के गबन का मामला सामनें आया था ।विभाग द्घारा इस मामले की पुश्टि के साथ ही विभाग नें राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 57 के तहत दर्ज कर लिया हैं।इस मामलें में विभाग द्घारा तत्कालीन व्यवस्थापक और लेखापाल को गबन का दोशी ठहराया गया हैं।
सयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियॉ जसेधपुर उमराव सिंह चारण नें बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी नें सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार बाडमेर की ऑडिट रिपोर्ट में वशर २००८-09 के पैरा 19:2;7 (6) के अनुसार कस्टमर चारा लेनदारी के लिए  लेखापाल पुखराज दवे तथा तत्कालीन व्यवस्थापक प्रेमसिंह चौधरी के विरूद्ध एक करोड सताइस लाख रूप्ये के गबन करने का मामला दर्ज किया गया था तथा विभाग ने दोनों को निलंबित कर व्यवस्थापक को उनके खिलाफ पुलिस में ऍफ़ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए थे ,मगर चार माह बीत जाने के बावजूद गबन के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी ,नहीं ऍफ़ आई आर दर्ज कराइ गई ।
उनहोने बताया कि इन दोनों नें संस्था के उपनियमों तथा जिला कलेक्टर के निर्दों के विरूद्ध जाकर स्वयं सेवी संस्थाओं को अपने अधिकार क्षैत्र से बाइर जाकर चारा वितरण किया।जिसकी वसूली के प्रयास तक नही किए गयें।चारण के अनुसार कमटी ने निर्णय लिया कि आडिट रिपोर्ट कें अनुसार वशर 200809 के पैरा 19,2,7(6) में आऐं तथ्यों के अनुसार भण्डार के इन दोनों कर्मचारियों नें 1,27,14,269 रूप्यें की राी का गबन होना सपश्ट होता हैं।गौरतलब हैं कि भण्डार द्घारा अकाल राहत के तहत जिला प्रासन द्घारा पाुओं की सहायतार्थ चलाऐं पु िविरों में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से चारा बडी मात्रा में आपूर्ति किया गया था।सवयं सेवी संस्थाओं द्घारा भूंगतान कर दिया गयाएमगर उक्त भुगतान भण्डार में जमा नही कराया।करोडो रूप्यों की उधारी वसूली कें जब भण्इार नें संस्थाओं के विरूद्ध नोटिस निकाले तब संस्थाओं द्घारा अवगत कराया गया कि वें अपना भुगतान कर चुके हैं।भण्उार के इन कर्मचारियों सक्रीनिंग कमेटी के समक्ष बयान तथा अपना पक्ष रखनें का पूर्ण अवयर दिया गयाएजिसमें तत्कालीन व्यवस्थापक नें अपना पक्ष रखा मगर लेखापाल नें अपना कोई पक्ष कमेटी के सामने नहीं रखा।जिससे अपरोक्त राी का गबन और अनियमितताऐं स्पश्ट सामने आई।इनके खिलाफ विभाग नें मामला दर्ज कर बयाज सहित वसूली की कार्यवाही आरम्भ कर दी हैं।
सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार व्यवस्थापक अर्जुन सिंह ने बताया कि भण्डार के पास चारा आपूर्ति का समस्त रिकार्ड अपलब्ध ही नही हैं।सवयं सेवी संस्थाओं नें स्पश्ट कहा कि इनके द्घारा भुगतान किया जा चुका हैं।विभाग ने तत्कालीन व्यवस्थापक और लेखापाल को गबन का दोशी ठहराया हैं।उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।लेखाकार पुखराज दावे निलंबन के खिलाफ हाई कोर्ट से स्थगन आदेश ले आया है इश्के बावजूद व्यवस्थापक दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने से बच रहे है .अर्जुन सिंह ने बताया की विभाग के आदेशो की पलना की जा कर इनके खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज कराइ जाये इससे पहले कोर्ट से स्थगन आदेश ले आये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें