शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

आयकर कमिश्नर के लॉकर में 1 किलो सोना, 12 किलो चांदी

जयपुर/दौसा। रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए कालाखो निवासी इनकम टैक्स कमिश्नर रामफूल मीणा के बैंक लॉकर की तलाशी में 1 किलो सोने और 12 किलो चांदी के आभूषण मिले हैं। इनकी कीमत 30 लाख रु. बताई गई है। सीबीआई की टीम ने गुरुवार सुबह यूको बैंक पहुंचकर इस लॉकर को खोला। आरोपी के बहनोई रामकिशन मीणा के बसवा में यूको बैंक स्थित लॉकर की भी तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।

सीबीआई इंस्पेक्टर सुनील मिश्रा ने बताया कि बुधवार को आरोपी के दौसा में अशोक नगर स्थित घर की भी तलाशी ली गई, जहां करीब 3 लाख का फर्नीचर व हाउस आइटम मिले। 8 जुलाई को इनकम टैक्स कमिश्नर मीणा और चार्टर्ड अकाउंटेंट यूपी पई को मुंबई में 2.20 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई टीम ने गिरफ्तार किया था। आरोपी कमिश्नर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रिश्वत ले रहा था। उन्होंने आकलन वर्ष 2006-07 के एक मामले में जांच को बंद करने के लिए रिश्वत की मांग की थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें