शनिवार, 4 जून 2011

बाड़मेर में तेल रिफाइनरी जल्दी नहीं तो आंदोलन


समता पार्टी ने राजभवन में दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन


जयपुर. समता पार्टी राजस्थान ने शनिवार को राजभवन में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रदेश में तेल रिफाइनरी जल्दी लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि इसे जल्दी नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।


समता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश केदावत के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने के लिए राजभवन पहुंचा। केदावत ने बताया कि राज्य के हित में बाड़मेर में तेल रिफाइनरी जल्दी लगनी चाहिए। फिलहाल तेल कंपनी व राज्य सरकार के बीच रियायतों को लेकर मतभेद चल रहा है। कंपनी ज्यादा रियायत चाहती है और राज्य सरकार देना नहीं चाहती। केदावत ने ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की कि वे इस मामले में दखल देकर इसे जल्दी सुलझाएं। ताकि राजस्थान की उन्नति में यह रिफाइनरी एक बड़ा कदम साबित हो सके। उन्होंने कहा कि इस रिफाइनरी से राज्य के करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे कई परिवारों को फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें