गुरुवार, 2 जून 2011

हथियार-हेरोइन तस्करी मोस्ट वांटेड पिता-पुत्र गिरफ्तार



मोस्ट वांटेड पिता-पुत्र गिरफ्तार अदालत ने रिमांड पर भेजा

दो साल से चल रहे थे फरार, एटीएस व पुलिस टीम ने भभुते की ढाणी में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा
हथियार-हेरोइन तस्करी
बाड़मेर
भारत-पाक सीमा से हथियार व हेरोइन की तस्करी के आरोपी मोस्ट वांटेड पिता-पुत्र मूसा खां व रधवा को बीजराड़ पुलिस व एटीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान भभुते की ढाणी में बुधवार को गिरफ्तार किया। ये आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहे थे। गुरुवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया ।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर  भेज दिया  बीजराड़ थानाधिकारी मूलाराम व एटीएस के डीएसपी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को भभुते की ढाणी में दबिश देकर मूसा खां पुत्र सिद्दीक व रधवा पुत्र मूसा खां को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस थाना बीजराड़ लाया गया। जहां पूछताछ के लिए आरोपियों को एटीएस को सौंप दिया।

पाक से जुड़े थे तार 

भारत-पाक सीमा से हथियार व हेरोइन की तस्करी को अंजाम देने में पिता मूसा खां व पुत्र रधवा की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सीमा पार से अवैध रूप से हथियारों की खेप पंजाब के बब्बर खालसा सरगना को भेजनी थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हथियारों का जखीरा तो पकड़ लिया था। मगर आरोपी मूसा व रधवा मौके से फरार हो गए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें