बुधवार, 15 जून 2011

हरियाणा में महिला शूटर का यौन शोषण

 


हरियाणा में महिला शूटर का यौन शोषण 


नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में स्वर्णिम प्रदर्शन की उम्मीद लगाए भारतीय शूटरों को निराशा हाथ लग सकती है। हरियाणा के कदारपुर सीआरपीएफ शूटिंग रेंज में मेस अधिकारी द्वारा महिला शूटर के यौन शोषण का मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार मऊ के आर्मी इनफेंटरी सेंटर में तैनात कैप्टन रानी(परिवर्तित नाम) कदारपुर के सीआरपीएफ शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग ले रही थी और 2 से 5 मई 2011 के बीच आयोजित नेशनल बिग बोर शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारियां कर रही थी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन रानी जब थककर कमरे में वापस लौटी तो शूटिंग रेंज की मेस का इंजार्च अधिकारी रानी के कमरे में घुस गया और उससे जबरदस्ती करने लगा। रानी तुरंत ही अपने कमरे से बाहर भाग गई।
यह मामला तब सामने आया जब रानी ने इस बात का खुलासा अपने माता पिता से किया। रानी ने शूटिंग रेंज के आईजी जसबीर गिल के सामने इस मामले की शिकयत दर्ज कराई। घटना के 24घंटों के भीतर ही मेस इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। आईजी गिल ने बताया कि अनाम मेस इंचार्ज के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें